प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना जिसे आयुष्मान भारत योजना भी कहा जाता है, इस योजना की पेशकश बजट अप्रेल २०१८ में की गयी जिसे २३ सितम्बर २०१८ को लागु किया गया था इसका उद्देश्य भारत के गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर होतें हैं उन्हें स्वास्थ्य लाभ पहुचना है.
आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) के तहत कवर किये गए सभी आभार्त्तियों को सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाता है, इस कार्ड के जरिये सभी लाभार्थी आयुष्मान भारत के अन्दर आने वाले अस्पतालों से अपना इलाज ५ लाख तक मुफ्त में करा सकतें हैं.
आयुष्मान कार्ड से इलाज हो जाने के बाद आयुष्मान भारत योजना की टीम आपको कॉल कर के यह सुनिश्चत भी करती है की आपका इस्लाज़ सही तरीके से हुआ है या नहीं.
महत्वपूर्ण लिंक्स |
|
आयुष्मान भारत | आयुष्मान कार्ड लिस्ट देखें |
आयुष्मान गोल्डन कार्ड डाउनलोड/प्रिंट करें | आयुष्मान एप डाउनलोड |
लॉग इन / रजिस्ट्रेशन / डाउनलोड करें | ABHA Card (आवेदन/लॉगिन/डाउनलोड) |
Download Ayushman Card – आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
यदि आपने पहले ही आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर दिया है, और अब आप इसे Download Ayushman Card को करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- Ayushman Card Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://beneficial.nha.gov.in/ पर जाएं।
- अब आपके सामने National Health Authority (NHA) पोर्टल का Home Page खुल जाएगा।
- इसके बाद आपको दाहिनी ओर Login box दिखाई देगा, यहां आप Beneficiary के विकल्प पर Click करें।
- अब अपने आधार के साथ पंजीकृत Mobile Number दर्ज करें।
- आपके दर्ज किये मोबाइल नंबर के बगल में Verify लिखा होगा उस पर अब क्लिक करें
- इसके बाद आपके Number पर एक OTP भेजा जाएगा.
- OTP और कैप्चा दर्ज करें और लॉगिन विकल्प पर Click करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना राज्य और जिला चुनें और Scheme section में PMJAY चुनें।
- अब आप अपने Family ID (परिवार की आईडी), Aadhaar Number, नाम, स्थान-ग्रामीण, स्थान-शहरी, PMJAY ID की मदद से खुद को सत्यापित करें और Ayushman Card की जांच करने के लिए खोज बटन पर Click करें।
- इसके बाद आपके सामने एक New page खुलकर आएगा, फिर इस पेज पर आपको उस Aadhaar Number या Family ID से जुड़े हुए सभी Ayushman Card (PMJAY Card) पेज पर दिखाई देने लगेंगे।
- अब अगर आप अपना आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए डाउनलोड कार्ड विकल्प पर Click करें।
- अब आपको अपने रजिस्टर्ड Mobile Number पर आए OTP की मदद से खुद को वेरिफाई करना होगा।
- अब आप जिस कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुनकर डाउनलोड कर सकते हैं।
- इतना करते ही आपका आयुष्मान कार्ड PDF Form में Download हो जाएगा.
- इसके अलावा आप चाहें तो दूसरा तरीका भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया इस प्रकार है:
- सबसे पहले आप https://bis.pmjay.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
- इसके बाद आप इस पोर्टल पर खुद को लॉग इन करें।
- अब डाउनलोड आयुष्मान कार्ड के विकल्प पर Click करें।
- इसके बाद योजना का नाम, राज्य का नाम और आधार Number की मदद से खुद को सत्यापित करें।
- इसके बाद आप अपना Download Ayushman Card को कर सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड से जुडी सभी तरह की सेवाओं की जानकारी, जैसे कि इसकी रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड करना, आदि के लिए आप Ayushman App डाउनलोड कर सकतें हैं.
आयुष्मान एप्लीकेशन को डाउनलोड और लॉगिन कैसे करें? देखिए पूर्ण प्रक्रिया
आयुष्मान कार्ड क्या काम में आता है
आयुष्मान एक कार्ड है जो आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है, इस कार्ड के तहत आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। यह कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त में इलाज करवाने के कम आता है
आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Ayushman Bharat-National Health Protection Scheme) के तहत भारत के कुल 10 करोड़ गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है, और अब तक 30 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को कवर किया जा चुका है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को झारखंड के रांची जिले से की थी. यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा (Government funded healthcare program) कार्यक्रम है।
पात्रता
इस योजना के तहत ग्रामीण तथा शहरी लोगों के लिए पात्रता की सूची निचे दी गयी जो निम्नलिखित है:
ग्रामीण लाभार्थी
- कच्ची दीवारों और कच्ची छत का घर जो एक कमरे का घर।
- ऐसा परिवार जिसमे कोई भी 16 वर्ष की आयु से लेकर 59 वर्ष की आयु तक का वयस्क पुरुष (Male) सदस्य न है।
- ऐसे परिवार जिनमें एक विकलांग सदस्य है और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं है
- एससी/एसटी परिवार
- ऐसे परिवार जिनके पास भूमि न हो (भूमिहीन परिवार) और जिनकी आय मुख्यतः आकस्मिक शारीरिक श्रम के द्वारा आती है।
शहरी लाभार्थी
- कूड़ा बीनने वाले
- याचक
- घरेलू श्रमिक
- स्ट्रीट वेंडर / मोची / फेरीवाले / अन्य स्ट्रीट सेवा प्रदाता
- निर्माण श्रमिक/राजमिस्त्री/प्लंबर/राजमिस्त्री/मजदूर/चित्रकार/वेल्डर/सुरक्षा गार्ड/कुली और अन्य सामान ढोने वाले
- सफ़ाई कर्मचारी/स्वच्छता कर्मचारी/माली
- घरेलू सहायक/कारीगर/हस्तशिल्प श्रमिक/दर्जी
- परिवहन कार्मिक/ड्राइवर/कंडक्टर/ड्राइवर के सहायक और कंडक्टर/गाड़ी चालक/रिक्शा चालक
- दुकानदार/सहायक/छोटे प्रतिष्ठान में सहायक/सहायक/वितरक सहायक/परिचारक/वेटर
- इलेक्ट्रीशियन/मैकेनिक/असेंबलर/मरम्मत कर्मी
- धोबी/चौकीदार
आवश्यक दस्तावेज हैं
- पहचान और आयु प्रमाण (Aadhar Card/PAN Card)
- Mobile Number, Email और आवासीय पता
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आपकी वर्तमान की पारिवारिक स्थिति दर्शाने वाले आवश्यक दस्तावेज़
आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
अगर आप आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आवेदन करने की प्रकिया नीचें दी गयी है.
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://beneficial.nha.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद दाएं कोने में मौजूद लॉगिन बॉक्स में अपने Mobile Number और OTP की मदद से लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपने स्थान का विवरण दर्ज करके उस स्थान के सभी पात्र नागरिकों की सूची या Ayushman Card List प्राप्त कर सकते हैं।
- अब आप पात्र नागरिकों का नाम आयुष्मान कार्ड सूची में देख सकते हैं, जिन नागरिकों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनके नाम के आगे कार्ड स्टेटस में Not-Generated लिखा दिखेगा।
- अब यदि आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो एक्शन बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप आधार OTP की मदद से अपना केवाईसी पूरा कर सकते हैं और अपनी हालिया फोटो क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं।
- इसके बाद आप अतिरिक्त विवरण जैसे Mobile Number, धर्म, जन्म तिथि, पिनकोड, जिला और गांव आदि दर्ज करें।
- उपरोक्त विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करें।
उपरोक्त प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद कुछ ही दिनों में आपका आयुष्मान कार्ड स्वीकृत हो जाएगा, कार्ड बन जाने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लेख |
|
आभा कार्ड क्या है | आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
Ayushman Card Helpline | आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें |